बस्ती में छावनी पुलिस के कार्य शैली पर उठ रहे सवाल चोरो ने गाड़ी का पार्ट चुरा ले गए

 

बस्ती(रुबल कमलापुरी)। चौकडी टोल प्लाजा पर चेकिंग महज खाना पूर्ती अपराधियो की बाइक गांव के अन्दर से फराटा भरते हुये घटना को देती है अन्जाम पिछले हफ्ते चौकडी गावं मे हुई हत्याकान्ड मे टोल प्लाजा पर मुस्तैद पुलिस,अपराधियो ने बाइक से गाव मे घुसकर दे दिया घटना को अन्जाम वही स्थानिए ग्रामीणो की माने तो पुलिस जब टोल प्लाजा पर लगाती है, चेकिग तो चौकडी गाव मे लग जाती है,बाइक की लम्बी कतार बीते हत्या कांड मे भी ग्रामीणो का कहना की उस दिन भी कई बाइक गांव के अन्दर से गई थी,तो हम लोगो को लगा की टोल प्लाजा पर पुलिस चेकिंग कर रहे है बीती रात चोरो ने टोल प्लाजा से महाज 50 मीटर पर घर खडी रजनीश मिश्र के कार को लेकर भागने का किया प्रयास कार चालू न होने पर तोड फोड कर इन्जेन के कीमती पार्ट को उठा ले गये।