बहन जी तीन तरह से लड़ रही- समाज के दलालों व चमचों , विरोधियों , मनुवादी व्यवस्था से – रजत कुमार
निर्वाण टाइम्स संवाददाता
मुजाहिद खान रामपुर
रामपुर । बसपा के पूर्व रामपुर जिला प्रभारी रजत कुमार ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि जो लोग साहब कांशीराम की दुहाई देकर बसपा पर आरोप लगा रहे हैं कि पार्टी उद्देश्य से भटक गयी है,ये वो ही लोग है!जिन्होंने साहब से विद्रोह करके बामसेफ का गठन किया था और पार्टी के खिलाफ बगावत की थी साहब कांशीराम ने कहा था कि बामसेफ का काम 3टी है अर्थात टाईम,टेलेंट,और टिरेजरी यानि समाज के लिए समय देना,अपने टेलेंट से कार्यकर्ता और नेता तैयार करना तथा समाज और पार्टी को आर्थिक सहयोग प्रदान करना।
राजनीति करना बामसेफ का काम नहीं है उसके लिए बसपा है।लेकिन इन लोगों ने मिलकर बामसेफ का रजिस्ट्रेशन करा लिया और कांशीराम साहब और बसपा का विरोध करने में लगे रहे।तब साहब कांशीराम ने कहा कि मैं आज से बामसेफ को खत्म कर रहा हूँ और मेरी बामसेफ,बसपा की छाया के रूप में काम करेगी। जिन लोगों ने बामसेफ बनाई वो बतायें कि लगभग 35 सालों में वो कहाँ पर है और बसपा कहाँ पर है आज बसपा राष्ट्रीय स्तर की पार्टी है। और हाँ उन्होंनें एक राजनैतिक दल का भी गठन कर लिया है जिसका नाम देश में शायद ही कोई जानता है,बसपा को देश का बच्चा बच्चा जानता है आज अकेली?बहन जी तीन तरह से लड़ रही है एक समाज के दलालों व चमचों से,दूसरा विरोधियों से,तीसरा मनुवादी व्यवस्था से,और जो लोग सिर्फ बकवास करते हैं वो कह रहे हैं कि मायावती क्या कर रहीं हैं पहले आंखों से विरोध का चश्मा उतारो फिर खुद को उनकी जगह पर रखकर देखों तब बताना कि बहन जी ने क्या किया है?