टांडा। बाइक फिसलने से गम्भीर रूप से घायल युवक की मौत हो गई।बुधवार रात को बाजपुर-टांडा मार्ग पर दढ़ियाल चुंगी के पास बाइक फिसलने से युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया बाइक फिसलने की आवाज़ से आसपास के लोग इकट्ठा हो गए मौके पर मौजूद लोगों ने घायल युवक के परिजनों को फोन पर जानकारी दी,सूचना मिलने पर परिजन घटना स्थल पर पहुंचे जहां से युवक को टांडा सामुदायिक स्वास्थय केंद्र लाया गया घायल युवक की स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने मुरादाबाद रेफर कर दिया मुरादाबाद में ईलाज के दौरान युवक की मौत हो गयी युवक के मौत की सूचना पर परिवार कोहराम मच गया।नगर का मोहल्ला काजीपुरा निवासी 35 वर्षीय अहमर गैज़ पुत्र मज़हर अली झुरकझुंडी में सहायक अध्यापक के पद पर था बुधवार शाम को कस्बा दढ़ियाल किसी काम को लेकर गया था दढ़ियाल चुंगी के करीब पहुंचते ही गाड़ी अनियंत्रित होकर फिसल गई जिससे शिक्षक बुरी तरह घायल हो गया सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे जहां से घायल युवक को टांडा सामुदायिक स्वास्थय केंद्र ले आये स्थिति और गम्भीर होती देख डॉक्टरों ने मुरादाबाद रेफर कर दिया जहाँ कुछ समय चले उपचार के बाद युवक मौत हो गयी। शिक्षक की मौत पर नगर के तमाम शिक्षकों ने मृतक अहमर गैज़ के लिये दुआए मगफिरत कर ईसाले सवाब पहुंचाया।