Auraiya
बाबरपुर में व्यापारियों ने हाथ में कटोरा ले मांगी भीख

अजीतमल/औरैया।उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष रवि कांत वर्मा के निर्देशन तथा युवा जिलाध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता की अगुवाई में नगर के व्यापारियों ने हाथों में कटोरा लेकर पूरे नगर में घूम कर भीख मांगते हुए प्रशासन से नाराजगी जाहिर की. व्यापारियों ने बताया कि प्रशासन ने कोविड-19 के अंतर्गत बाबरपुर लक्ष्मी नगर निवासी एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद नगर पंचायत क्षेत्र के मुख्य बाजार फफूंद रोड तथा 1 सप्ताह बाद मुगल रोड में व्यापारियों की सभी दुकाने बंद कराई. जिससे व्यापार पूरी तरह से चौपट हो रहा है.
व्यापार मंडल का आरोप है कि एक सप्ताह के बाद मुख्य मार्ग को क्यों सील किया गया है. अगर प्रशासन को संक्रमण की आशंका थी तो एक ही समय पर निर्धारित सीमा को सील करना चाहिए था जो प्रशासन ने नहीं किया. पुलिस का तानाशाही रवैया के चलते व्यापार चौपट हो रहे हैं सभी व्यापारियों ने मुख्य मार्ग को खुलवाने की प्रशासन से मांग की है.इस मौके पर अनूप कुमार पोरवाल, राजीव जैन, रामप्रकाश पोरवाल, चेतन, सुशील सोनी, रीवू पोरवाल, संजीव पोरवाल, आशीष गुप्ता, छोटू पोरवाल आदि व्यापारी मौजूद रहे.