बरसात के आगे दर्जनो किसान बेबस और लाचार
तरकुलवा(देवरिया)। जुलाई माह में रोजना हो रही घंटों तेज बारिश रामपुर खास में दर्जनों किसानों के करीब दो सौ एकड़ धान की फसल पानी में डूब गई। इससे किसानों की चिंता बढ़ गई। किसान इस बात से निराशा और परेशान है कि यदि समय रहते पानी नहीं निकला तो फसल पूरी तरह से चौपट हो जाएगी।किसानो ने इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को देकर पानी निकासी की मांग की हैं।
जुलाई माह में लगातार हो रही घंटों तेज बारिश से क्षेत्र के रामपुर खास गांव के किसानों की रोपी गई धान की लगभग दो सौ एकड़ फसल पानी में डूब गई। किसान अपनी डूबी फसल को लेकर काफी चिंतित हो गए हैं। किसानों ने बताया कि यदि दो-तीन दिन में खेत से पानी नहीं निकला तो धान की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो जाएगी। जिससे काफी नुकसान होगा। पानी निकासी के लिए किसान जिले के उच्च अधिकारियों से गुहार लगाई है। गांव के किसान लक्ष्मीनारायन, बेचू पटेल, रमाकांत, श्रीकांत,लल्लू राव, कामेश्वर राव, राजेन्द्र राव, गणेश व अशोक रावत ने गांव के एक व्यक्ति पर पानी न बहने देने का आरोप लगाया हैं।इन किसानों का कहना है कि पहले बारिश का पानी जिस रास्ते से बहता था। उसी रास्ते निकास हो जाता तो फसल बच जाएगा। वह व्यक्ति पानी निकास नही होने दे रहा है, पानी निकासी के समय वह मार पीट पर उतारू हो जा रहा हैं। किसानों ने अधिकारियों से पानी निकास कराने की मांग की हैं।