बाल श्रम को बढ़ावा दे रहे जिम्मेदार, बिना मास्क नन्हे-मुन्ने बच्चों के हाथ में थमा दिए फावड़ा तसला

 

एस.पी.तिवारी/पवन सक्सेना

गोला-खीरी।केन्द्र व राज्य सरकार जहां एक तरफ बाल श्रम को खत्म करने के लिए एक से बढ़कर एक कोशिश कर रही है। वहीं कुछ जिम्मेदार उनके इस मंसूबे पर ग्रहण लगाते हुए नजर आ रहे हैं।ऐसा ही मामला जनपद लखीमपुर खीरी की तहसील गोला गोकरण नाथ के ब्लॉक कुंभी की ग्राम पंचायत ग्राम कोरैया मे देखने को मिला है जहां नन्हे-मुन्ने बच्चो के हाथों में फावड़ा और तसला थमा कर मनरेगा तालाब की खुदाई का काम करवाया जा रहा है इतना ही नहीं प्रधान वीरबहादुर के द्वारा कोरोना बचाव के लिए बच्चों व अन्य काम कर रहे श्रमिकों को मास्क तक नहीं दिया गया। मामले की जानकारी जब ग्राम पंचायत अधिकारी रामवती वर्मा से बात की गई तो कहा कि इससे पूर्व भी प्रधान ऐसा करवा चुके हैं मैंने प्रधान को मना भी किया था, लेकिन मेरे मना करने के बावजूद भी प्रधान नहीं मान रहे हैं। यदि प्रधान बच्चों से काम करवा रहे हैं तो यह गलत है।वही खण्ड विकास अधिकारी कुंभी देवेंद्र कुमार से बात करने पर उन्होंने मामले को संज्ञान में लेकर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।मामले की जानकारी बाल संरक्षण आयोग महिला सदस्य डॉ प्रीति वर्मा ने मामले को जांच कर दोषियों के खिलाफ संवैधानिक कार्यवाही कराने के लिए कहा।