लखनऊ। बिना दर्शक के होगा भारत-दक्षिण अफ्रीका का वनडे मैच,
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में 15 मार्च को खेला जाएगा, लेकिन इस मैच में कोई दर्शक नहीं होगा। कोरोना वायरस की वजह से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने फैसला किया है कि लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में होने वाला यह मैच खाली स्टेडिय में खेला जाएगा। इस वक्त पूरी दुनिया कोरोना वायरस की चपेट में है और बात भारत की करें तो यहां भी अबतक 74 लोगों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है, जिसमें 11 उत्तर प्रदेश के हैं। इसी को देखते हुए बीसीसीआई ने लखनऊ के इकाना स्टेडिय में बिना दर्शक के मैच कराने का निर्णय लिया है। बताया जा रहा है कि अबतक मैच के लिए करीब 5 करोड़ के टिकट भी बिक चुके हैं, लेकिन कोरोना के खौफ को देखते हुए अब बीसीसीआई दर्शकों का पैसा लौटाने के निर्णय किया है।
बारिश के कारण पहला वनडे रद्द
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 वनडे की सीरीज का पहला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया है। धर्मशाला मैच में टॉस भी नहीं हो सका। मैच को 20-20 ओवर का कराने के लिए भी समय सीमा शाम 6.30 बजे तय की गई थी, लेकिन बारिश नहीं रुकने के कारण मैच रद्द करने का फैसला किया। खराब मौसम और कोरोनावायरस के कारण मैच के सिर्फ 40 प्रतिशत टिकट्स ही बिक सके थे। सीरीज का अगला मैच 15 मार्च को लखनऊ में होगा। दक्षिण अफ्रीका की टीम नए कप्तान क्विंटन डीकॉक और कोच मार्क बाउचर के साथ 4 साल बाद वनडे सीरीज के लिए भारत आई है। इससे पहले, अक्टूबर 2015 में अफ्रीकी टीम ने भारत को अपने घर में 3-2 से हराया था। कोरोनावायरस के चलते दोनों टीमों के बोर्ड ने अपने-अपने खिलाड़ियों को सीरीज के दौरान फैन्स से हाथ मिलाने, मिलने-जुलने और सेल्फी लेने से संबंधित कुछ सावधानियां बरतने की सलाह दी है।