बेटी बनी दसवीं की टॉपर माँ चाहती हैं बेटी बने कलक्टर

बेटी बनी दसवीं की टॉपर माँ चाहती हैं बेटी बने कलक्टर

गोरखपुर/भटहट(पंकज मोदनवाल)।जिले के नाहरपुर में स्थित ज्योति इंटर कालेज में पढ़ने वाली छात्रा रुक्मणि गुप्ता पुत्री कमलेश गुप्ता ने यूपी बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में जिले के टॉप टेन में स्थान हासिल किया है। 89.67 प्रतिशत अंक पाकर अपने स्कूल और अपने माँ बाप का मान बढ़ाया। कालेज के प्रधानाचार्य रवि प्रकाश यादव ने कहा कि छात्रा पढ़ने में काफी होनहार हैं।छात्रा के परिवार की आर्थिक कमजोरी उसके पढ़ाई में आड़े नही आने दी जाएगी। कालेज के संस्थापक एवं पूर्व राज्यमंत्री संतराज यादव के द्वारा छात्रा को दस हजार रुपए नगद देने की घोषणा की गयीं। वही माता पिता के खुशी का ठिकाना नही है।चार बेटी एक पुत्र के पिता होने के बावजूद सभी बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए दिन रात मेनहत कर रहे है ।वही छात्रा की मां मीना गुप्ता ने बताया कि वह एक गृहणी हैं।लेकिन अपनी बेटियों को कलक्टर बनते देखना चाहती हैं। छात्रा के पिता ठेले पर गन्ने का जूस बेचते है।