बस्ती(रुबल कमलापुरी)। जिले के गौर थाने पर तैनात हेड कांस्टेबल अशोक चंद्र सिंह पर हुआ हमला गौर बाजार में स्थित भारतीय स्टेट बैंक पर महिला कांस्टेबल संध्या गुप्ता के साथ ड्यूटी कर रहे थे हेड कांस्टेबल बैंक के अंदर बिना माक्स के घुसने पर रोका था हेड कांस्टेबल ने अशोक चंद्र सिंह रोकने की कोशिश पर दबंग युवक ने पुलिस का वेत छीन कर दिया हमला हमले से सिपाही का फटा सर आनन-फानन में आसपास के लोगों ने घायल सिपाही को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में करया भर्ती पुलिस पर हमला करने के बाद दबंग युवक हुआ फरार।