जिला ब्युरो से शमीम भाई
गाजीपुर
गाजीपुर:स्थानीय तहसील जखनियां स्थित आज भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जखनियां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात डॉक्टरों की टीम, नर्स एवं पूरे स्टाफ का अंग वस्त्र देकर स्वागत एवं अभिनंदन किया। उक्त अवसर पर भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष प्रमोद वर्मा ने कहा इस वैश्विक महामारी बीमारी कोरोना से लड़ने के लिए जिस प्रकार से हमारे देश के डॉक्टर अपने प्राणों की परवाह न करते हुए समाज के लोगों की जान बचाने का काम, अपने परिवार से दूर रहते हुए अनवरत कर रहे हैं। यह क्षेत्र, यह समाज, पूरा देश उनका आजीवन ऋणी रहेगा। आज के वर्तमान परिस्थिति में जिस रोग की कोई दवा अभी तक नहीं बनी है, फिर भी डॉक्टर अपनी सूझबूझ से लोगों के प्राणों को बचा रहे हैं। वह बहुत ही अभिनंदनीय है। जखनियां क्षेत्रवासी ऐसे सारे मेडिकल स्टाफ को बार-बार नमन करते हैं, उनको कोटि-कोटि प्रणाम है। इस मौके पर स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी योगेंद्र यादव एवं वरिष्ठ चिकित्सक एमके यादव ने क्षेत्र की जनता से अपील किया कि लोग भारत सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पूरा पालन करें। लॉक डाउन बहुत ही कारगर है, हम जितना ज्यादा से ज्यादा सोशल डिस्टेंस का पालन करेंगे, इस रोग से उतना ही हम बच सकेंगे। हमारा कर्म और धर्म आप लोगों की रक्षा करना है, जितना हम लोगों से हो सकेगा आपकी सेवा में हम लगे रहेंगे। भाजपा मंडल अध्यक्ष उमाशंकर यादव ने सबका अभिवादन किया और कुछ भी जरूरत पड़ने पर सबका सहयोग करने का पूरा भरोसा दिलाया। इस मौके पर संघ कार्यकर्ता दुर्गा प्रसाद, योगेंद्र सिंह, भाजपा कार्यकर्ता धीरेंद्र सिंह, धर्मवीर भारद्वाज, अशोक गुप्ता, प्रशांत सिंह, सुनील यादव, सर्वेश पांडेय, अशोक चौहान, राजेश विश्वकर्मा, शिव शंकर चौहान, गणेश सहित प्रमुख लोग उपस्थित रहें।