भाजपा कार्यकर्ताओं ने मोदी किट के साथ सेनेटाइजर का वितरण किया
गाजीपुर
जिला संवाददाता शमीम भाई
गाजीपुर:आज भाजपा के कार्यकर्ताओं ने मुड़ियारी, सोनवर्षा, जखनियां, पक्खनपुर ग्राम सभाओं में जरूरतमंदों को, वनवासी लोगों को मोदी किट एवं मास्क, साबुन, सैनिटाइजर वितरित कर कोरोना बीमारी के प्रति सचेत रहने हेतु जागरूक किया गया और आरोग्य सेतु ऐप्स डाउनलोड कराया गया। इस मौके पर काशी क्षेत्र क्षेत्रीय अध्यक्ष राजेश राजभर ने कहा इस वैश्विक परिदृश्य में कोरोना का ग्राफ जिस प्रकार से पूरे दुनिया में बढ़ रहा है, लोगों को और सतर्क और सुरक्षित रहना होगा। भारत सरकार और राज्य सरकार इस रोग को रोकने के लिए अनेकों पुख्ता इंतजाम कर रहे हैं। भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष प्रमोद वर्मा ने कहा पार्टी के शीर्ष नेतृत्व और जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह के दिशा निर्देशन में पूरे जनपद में जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री के रूप में मोदी कीट उपलब्ध कराई जा रही है। जनपद के पूर्व यशस्वी सांसद एवं केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा जी द्वारा पूरे जनपद में राहत सामग्री जरूरत मंद लोगों को भिजवाई जा रही है, जिसमें दैनिक उपयोग की सारी वस्तुएं उपलब्ध है। उनका भी संदेश है कि लोग लॉक डाउन के नियमों का पालन करें जल्द ही हमसभी इस महामारी बीमारी पर काबू पा जायेंगे। युवा मोर्चा के कार्यकर्ता बैंकों पर शोसल डिस्टेनसिंग का लोगो को पालन करवा रहे है। मंडल अध्यक्ष उमाशंकर यादव ने कहा हर बूथ स्तर पर अपने कार्यकर्ताओं से संपर्क कर पूरी सूची बनाई जा रही है, कि कोई परिवार कहीं भूखा ना रहे। लोगों के बीच मास्क बांटे जा रहे हैं, और सरकार द्वारा लांच आरोग्य सेतु एप्स को डाउनलोड कराया जा रहा है। जिससे लोग सतर्क रहें, सुरक्षित रहें। लोगों से आग्रह भी किया जा रहा है की इस विषम परिस्थितियों में जितना हो सके प्रधानमंत्री राहत कोष में अपना जन सहयोग करें। इस मौके पर प्रमुख रूप से व्यापार मंडल के अशोक गुप्ता, आईटी सेल के प्रशांत सिंह, महामंत्री पीयूष सिंह, किसान मोर्चा के धीरेंद्र सिंह, वीरू गुप्ता, शिवशंकर चौहान, राकेश भारद्वाज सहित प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहें।