भाजपा सांसद ने गाँवो में किया जनसंपर्क और किये पत्रक वितरित
हरदोई ( अनुराग गुप्ता ) । बावन मंडल सवायजपुर के ग्राम महरेपुर के बूथ संख्या 226 व बमनाखेड़ा के ग्राम लोधी बूथ सख्या 338 पर जाकर सांसद जय प्रकाश ने केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार की योजनाओं को जनता को बताया व प्रचार प्रसार किया एवं पत्रक वितरित किये गये इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार की तारीफ करते हुए कहाँ जिस तरह आज कोरोना जैसी महामारी से दोनो सरकारों ने देश हित को ध्यान रखते हुए बहुत साहसिक निर्णय लिए और आज सारा देश मोदी जी के नेतृत्व में कोरोना को हराकर सारे विश्व मे भारत का नाम रोशन करेगा। उन्होंने चीन और नेपाल विवाद पर कहाँ हम बातचीत से मिलकर जल्द इस समस्या का हल निकाल लेंगे, इस मौके पर प्रदीप पाठक, अर्जुन सिंह चंदेल, केसनंपाल सिंह, जितेंद्र सिंह, अमित वर्मा, ऋतुराज त्रिपाठी,नीरज सिंह ,वीरेन्द्र सिंह खेतौली ,तथा समस्त मंडल कार्यकारणी एवं ग्राम बासी मौजूद रहे।