बस्ती(रुबल कमलापुरी)। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के पहले प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने हर्रैया के वार्ड नंबर 8 में किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारत को आत्मनिर्भर बनाने में हमारे जिले के कामगारों की महती भूमिका है और मुझे विश्वास है कि वे इसमें सफल सिद्ध होंगे। उन्होंने सभी कामगारों को आश्वस्त किया कि उनको अपना काम शुरू करने में सरकार की हर प्रकार की सहायता प्राप्त होगी। उन्होंने बताया कि आत्मनिर्भर बनने के लिए हुनर आवश्यक है। वर्तमान व्यवस्था में सरकारी योजनाओं तथा बैंक से ऋण प्राप्त करने के लिए प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है। कौशल विकास केंद्र द्वारा तीन दिवसीय इस प्रशिक्षण में भारत सरकार द्वारा सभी सफल अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र दिया जाएगा जिलाधिकारी ने आईटीआई प्रिंसिपल तथा प्रशिक्षण दे रही संस्था के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया है, कि प्रशिक्षण पूरा होने के बाद भी सभी कामगारों को ट्रेस करते रहे तथा समय-समय पर उनकी सहायता करें, ताकि वह अपने पैरों पर खड़ा हो सके। उन्होंने सभी कामगारों से अपील किया कि मार्केट और डिमांड को देखते हुए काम करें, जिससे कि उनके द्वारा उत्पादित सामान की मार्केट में बिक्री हो सके और उन्हें उचित दाम मिल सके। सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका ने कहा कि ट्रेनिंग के बाद कामगार आपस में छोटा-छोटा ग्रुप बना लें और ग्रुप के माध्यम से कार्य करें, जिन कामगारों को लोन की आवश्यकता होगी उनका फार्म इसी केंद्र में भरा जाएगा। उन्होंने कौशल विकास केंद्र के संचालक को निर्देश दिया कि सभी कामगारों का डाटाबेस तैयार कर लें। हमारे जिले में एक जनपद एक उत्पाद योजना में वुडक्राफ्ट चयनित है और यहाॅ पर सभी 50 कामगारों को बुडपालिसिंग की ट्रेनिंग दी जा रही है। कौशल विकास मिशन के प्रशिक्षण दाता टेक्नो होराइजन के द्वारा सभी कामगारों को ड्रेस और लिटरेचर किट निःशुल्क दिया गया।