भारत को कमजोर समझने की गलती ना करें चीन : प्रेम सागर
अमरोहा ।अभी हाल ही में हुए एलएसी सीमा पर चीन के नापाक हमले में शहीद हुए बीस भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए जनपद मुरादाबाद के पाकबडा थाना क्षेत्र अंतर्गत लोधीपुर राजपूत निवासी अन्जू वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष प्रेम सागर ने चीन द्वारा किए गए भारत पर हमले को नापाक हरकत बताते हुए कड़े शब्दों में निंदा की और भारतीय सेना द्वारा जवाबी हमला करते हुए तैतालिस चीनी सैनिकों को मार गिराने की प्रशंसा की
प्रेम सागर ने कहा कि चीन भारत को किसी भी तरह से कमजोर ना समझे
इस समय भारत मे मोदी शासन चल रहा है और मोदी शासन मे भारत दुनिया में किसी से कमजोर नहीं है
हमारा देश हर तरह से चीन का मुकाबला करने को तैयार हैI
आज प्रत्येक भारतीय नागरिक के दिल मे चीन के प्रति क्रोध और गुस्सा हैI
सभी भारतवासियों को चीन के आइटम का बहिष्कार कर एकता का परिचय देने की आवश्यकता हैI
प्रेम सागर ने कहा कि मैं प्रण लेता हूं कि भविष्य में किसी भी चीनी प्रोडक्ट का इस्तेमाल नहीं करूंगा
आज से ही सभी भारतीय नागरिकों को चीनी उत्पादों का बहिष्कार कर
भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने के लिए और भारत को मजबूत बनाने के लिए प्रधानमंत्री का साथ देने की आवश्यकता है
रिपोर्ट सुनील कुमार
अमरोहा