भारत नेपाल सीमा सोनौली में जारी हो रहा है अवैध परिचय पत्र, मीडिया मैनेज में जुटे दलाल
महराजगंज(मृत्युंजय कुमार मिश्रा)
भारत नेपाल सीमा पर स्थित सोनौली में इन दिनों धोखाधड़ी का धंधा तेजी से बढ़ रहा है । कस्टम विभाग से संरक्षण प्राप्त कुछ तथाकथित दलाल भंसार एजेंट का परिचय पत्र बनाकर जहां पुलिस एवं कस्टम की आंखों में धूल झोंक रहे हैं ,वही भारत से नेपाल जाने वाले वाहन मालिकों एवं ड्राइवरों को खूब ठग रहे हैँ। इस तरह का गोरख धंधा कैसे संचालित हो रहा है लोगों में चर्चा का विषय है।
इस संबंध में नगर के समाजसेवी सुरेश मणि त्रिपाठी ने कहा है कि इन दिनों सोनौली सीमा पर दो दलाल काफी रूप से सक्रिय हैं जिन्हें उच्चाधिकारियों का संरक्षण भी प्राप्त है। यह दोनों दलाल भंसार एजेंट का फर्जी परिचय पत्र बनाने का कार्य कर रहे हैं। यह लोग कुछ लोगों को भंसार का एजेंट बनाकर परिचय पत्र जारी कर रहे हैं, यह भंसार के एजेंट का परिचय पत्र लेकर यह लोग भारत से नेपाल एवं नेपाल से भारत में आवाजाही कर रहे हैं।इसी परिचय पत्र की आड़ में कुछ लोग तो नशीले पदार्थों की तस्करी एवं मादक पदार्थों की तस्करी के भी धंधे को अंजाम दे रहे हैं । सुरेश मणि ने बाकायदा एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से प्रशासन से भी यह सवाल उठाया है कि आखिर किस अधिकार के तहत इस तरह का परिचय पत्र जारी हो रहा है, सीमा पर तैनात सुरक्षा एजेंसियां इस परिचय पत्र को कैसे सत्य प्रमाणित कर रही हैं। यह परिचय पत्र बनाने के लिए आखिर कौन सा संगठन इन्हें अनुमति प्रदान किया है, इसकी जांच होनी चाहिए । सुरेश मणि ने इस संबंध में एक प्रार्थना पत्र सोनौली कोतवाली में दिया है और जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग किया है।
इस संबंध में सोनौली कोतवाल आशुतोष सिंह ने बताया की मामला संज्ञान में है जांच की जा रही है दोषी पाए जाने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।