सेमरी बाजार,सुलतानपुर। क्षेत्र की बाजरों में हो रही लापरवाही कहीं भारी न पड़ जाऐ।बाजारों में बढ़ती भीड़ संक्रमण को बुलावा दे रही हैं।
अनलॉक में चारों तरफ बढ़ती भीड़ से ऐसा आभास हो रहा है कि लोगों के मन से कोरोना वायरस का खतरा खत्म हो चुका है।अंधाधुंध बढ़ती भीड़ में दूकानदार से लेकर ग्राहक तक बगैर मास्क के ,सड़कों पर दोपहिया वाहनों पर बगैर मास्क लगाऐ फर्राटा भरते लोग, खुद बिना मास्क लगाकर चेकिंग करती पुलिस से यह साफ साफ जाहिर हो रहा है कि कोरोना का भय लोगों के दिमाग से निकल चुका है।ऐसा प्रतीत हो रहा है कि लोग कोरोना पर विजय प्राप्त कर चुके हैं। बैकों पर शारीरिक दूरी का बिल्कुल पालन नहीं किया जा रहा है। डीएम और एसपी का सख्त निर्देश है कि बिना मास्क लगाए कोई भी व्यक्ति बाहर नहीं निकल सकता। बावजूद इसके लोग बाहर निकल रहे हैं।
विनोद पाठक निर्वाण टाइम्स सुल्तानपुर