भीषण गर्मी के चलते बिजली आपूर्ति की ट्रिपिंग के साथ आंख मिचौली जारी
टांडा(रामपुर) । भीषण गर्मी के चलते बिजली ने बीच बीच में ट्रिपिंग के साथ आँख मिचौली भी शुरू कर दी है।सुबह दोपहर व शाम के समय में बिजली कई कई घन्टे बाधित होकर बन्द कर दी जाती है।भीषण गर्मी में बिजली व्यवस्था गड़बड़ाने से नगर व क्षेत्रीय जनता में परेशानी के साथ रोष है।दिन के अलावा रात में भी बिनली की आँख मिचौली जारी रहती है जिससे लोगो की नींद में भी अनेको प्रकार की बाधाये उत्पन्न होने के साथ साथ राते जग कर गुजारनी पड़ रही है,साथ ही बिजली से चलने वाले उधोग धन्धे भी चौपट होकर रह गये है।ऊपर से लॉकडाउन के चलते 4 माह का बिजली बिल जो नगरवासी अपने अपने घरो के अन्दर रह कर ही अपना जीवन गुजर बसर कर रहे है ऊपर से बिलों की मार झेलना पड़ रही है।जोकि 3 से 4 हजार रूपये तक के बिल भरने के लिए थमाये जा रहे है बिलों को लेकर नगर वासियों में हा हा कार मचा हुआ है।बिजली से सम्बन्धित उपभोक्ता काफी परेशान होते नजर आ रहे है।जबकि बिजली विभाग द्वारा बिजली समस्या से सम्बन्धित कोई सुधार नहीं किया जा रहा है और विभाग चुप्पी साधे बैठा है।जिसको लेकर उपभोक्ता काफी चिन्तित एव परेशान हाल है और रोष है।