भुलभुलागंज पहुंचे विधायक ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर निराकरण के अधिकारियों को दिए निर्देश

पचदेवरा, हरदोई ( पंकज दीक्षित ) । भाजपा विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू सोमवार को सुल्तानपुर खेरिया के भुलभुलागंज पहुंचे। जहां वह शिक्षक स्वर्गीय रामपाल वर्मा के परिजनों से मिलकर वर्मा जी की मौत पर दुख व्यक्त कर उनके परिजनों को सांत्वना दी ।
भुलभुलागंज में विधायक के आने की खबर पाकर तमाम ग्रामीण भी पहुंच गए । उन सबने अपनी अपनी समस्या विधायक श्री सिंह के सामने रखते हुए उनका समाधान किये जाने की मांग की । तमाम ग्रामीणों ने राशन को लेकर शिकायत की, कहा कि कोटेदार राशन वितरण में अनियमितता बरत रहा हैं। गांव में नालियों का भी अभाव है। बिजली की भी एक बड़ी समस्या है । गांव में कई जगह जर्जर तार हादसे को दावत दे रहे हैं। विधायक श्री सिंह ने तत्काल कोटा के मामले को एसडीएम से अवगत कराया। विधायक ने ग्रामीणों को राशन वितरण में अनियमितता बरतने वाले कोटेदार की जांच करने के एसडीएम को निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने बिजली विभाग के जेई को भी फोन से यहां की बिजली समस्या से अवगत कराते हुए तत्काल ग्रामीणों की मांग पर बिजली समस्या में सुधार किए जाने के निर्देश दिए। विधायक ने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि जो भी समस्या उनके संज्ञान में आई है, उन सभी का तत्काल समाधान किया जाएगा।