गरीब मजदूर को दिए गये खाद्य सामग्री
भूखों को कराए भोजन गरीब असहाय को दिया गया राहत सामग्री
करोना संकट की घड़ी में कोई भी गरीब मजदूर असहाय भूखे ना रहे ब्रजचंद्र पांडे
करोना वायरल महामारी को देखते हुए 14 अप्रैल तक भारत सरकार द्वारा लाक डाउन घोषित किया गया हैं।
आपको बता दें करोना बीमारी को देखते हुए मजदूरी करने वाले 200 गरीबों के आगे रोजी रोटी की दिक्कत होने लगी है जिसको देखते हुए आज दिनांक 2 अप्रैल को वुडलैंड एकेडमी के प्रबंधक ब्रजचंद्र पांडे द्वारा दर्जनों परिवारों को 3 किलो चावल. 5 किलो आटा. 5 किलो आलू.एक पैकेट नमक 1. किलो कडुआ तेल.1 किलो गुड़. 1 किलो दाल.पैकेट बनाकर वितरण किया गया जिसमें सोशल डिस्टेंस का अंतर भी रखा गया।
वुडलैंड एकेडमी के प्रबंधक ब्रज चंद्र पांडे व श्याम चंद पांडेय ने कहा हमारा स्कूल जहां पर स्थित है वहां पर दिहाड़ी करने वाले मजदूर और गरीबअसहाय कि अधिक संख्या है कुछ सम्मानित जनता द्वारा बताया गया कि ऐसे बहुत सारे गरीबों के चूल्हे नहीं जल पा रहे हैं जिसको देखते हुए आज हम गरीब मजदूरों को खाद्यान्न सामग्री वितरण किए और आगे भी करते रहेंगे। उक्त मौके पर विद्यालय कि प्रधानाचार्या. निवेदिता दुबे. दीप नारायण चन्द. दुर्गेश उपाध्याय आदि शिक्षक मौजूद रहे।