मछुआरों से तंग, किसानों की सैकड़ों बीघा जमीन जलमग्न

तिलोई- अमेठी। तहसील तिलोई क्षेत्र के ब्लॉक बहादुरपुर के ग्राम सभा सराय महेशा ग्राम अमिया का एक मामला प्रकाश में आया जहां मछुआरों के आतंक से किसान परेशान है। मछली पकड़ने के लिए नाले में बनाये बांधों से किसानों की सैकड़ों बीघा जमीन जलमग्न हो गईं हैं। मछुआरा रामफेर पुत्र नंद लाल पासी द्वारा मूंग ताल ट्रेन में अमिया गांव के पास पानी का बहाव अवरुद्ध कर मछली पकड़ने हेतु बांध लगाया गया है जिसकी वजह से उसके पीछे के सैकड़ों बीघा जमीन जलमग्न हो गई है जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। यह इनकी हर साल की प्रक्रिया है और इसे खोलने के लिए अगर कोई बोलता है तो उससे झगड़ा करने पर आमादा हो जाते हैं। ऊपर से दलित उत्पीड़न की धाराओं के मुकदमों में फंसाने की धमकी भी दिया करते हैं। पूर्व में कई बार झगड़े की स्थिति उत्पन्न हो चुकी है इस बांध की वजह से 2 ग्राम सभा, केसरिया सलेमपुर व उडवा हेमराजपुर के किसानों को हर साल लाखों रुपए की क्षति पहुंचती है क्योंकि सैकड़ों बीघा जमीन जलमग्न होकर धान की फसल डूब कर सड़ जाती है।