मण्डलायुक्त ने चिकित्सकों संग की बैठक,दिये आवश्यक सुझाव

 

गोरखपुर

जिला न्यूज संवाददाता अमित कुमार

गोरखपुर । मण्डलायुक्त जयन्त नार्लिकर ने कहा कि कोविड-19 वायरस की वैश्विक महामारी से विश्व के सभी देश प्रभावित है। कोरोना वायरस को फैलने से रोकना ही इसका एक मात्र इलाज है। यह एक लम्बी लड़ाई है लेकिन हम सबको मिलकर इस जंग को जीतना है। उन्होंने कहा कि इस बीमारी को आम जन छिपाये नही क्योकि इसे छुपाना बेहद घाटक होगा इसके लक्षण देखते ही तत्काल चिकित्सक को दिखायें।
उक्त बातें मण्डलायुक्त ने एनेक्सी सभागार में चिकित्सको के साथ बैठक करते हुए कहीं। इस अवसर पर उन्होंने चिकित्सको से संवाद स्थापित किया तथा समस्याओ का निराकरण हो सके। उन्होंने आरोग्य सेतु ऐप को ज्यादे से ज्यादे डाउनलोड करने पर बल देते हुए कहा कि टेली मेडिसिन को और प्रभावी करने की आवश्यकता है इसके साथ ही आयुक्त ने निर्देश दिये कि बार्डर के गांव पर विशेष ध्यान देते हुए प्रभावी तौर पर टेस्टिंग करायी जाये।
इस अवसर पर जिलाधिकारी के. विजयेन्द्र पाण्डियन ने चिकित्सको से कहा कि लाकडाउन समाप्ति के पश्चात जो ओपीडी प्रारम्भ होगी तो सोशल डिस्टेन्स का पूरा इंतजाम होना चाहिए।