मथुरा के राधाकुंड मे ट्रैन से कटकर एक स्थानीय व्यक्ति की मौत हो गयी।
लोकेशन–मथुरा,
मथुरा। राधाकुण्ड-कुंजेरा रेल मार्ग क्रॉस करते समय करीब 50 वर्षीय व्यक्ति की रेल से कटकर मौत हो गई। गांव कुंजेरा निवासी रमेश पुजारी अपनी साइकिल से राधाकुण्ड मजदूरी करने रोजाना जाता है। मंगलवार सुबह करीब 11 बजे साइकिल से रेलवे लाइन क्रॉस करते समय साइकिल लाइन में अड़ गई। वृद्ध साइकिल को निकालने का प्रयास करने लगा। इसी दौरान मथुरा से अलवर जाने वाली ट्रेन वहां से गुजर रही थी। ट्रेन से कटकर रमेश की मौत हो गई। राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस और परिजनों को दी। मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई।
अंडरपास पर पानी भरा होने से लाइन पार करते हैं लोग
कुंजेरा निवासी श्याम सेठ ने बताया कि राधाकुण्ड-कुंजेरा मार्ग के अंडरपास में पानी भरे होने से मजबूरन लोगों को पुल के ऊपर से रेलवे लाइन क्रॉस करते हुए निकलना पड़ रहा है। इस बारे में क्षेत्रीय लोग कई बार अधिकारियों को बता चुके हैं लेकिन कोई ध्यान नहीं हो रहा। प्रशासन की अनदेखी के चलते मंगलवार को कुंजेरा निवासी रमेश पुजारी के साथ हादसा हुआ है। अगर अंडरपास में पानी न भरा होता तो रमेश रेलवे लाइन क्रॉस नहीं करता और अंडरपास से ही गुजरता।