पट्टीदारी विवाद को बनाया राजनीतीक मुद्दा
बैतालपुर(देवरिया)। क्षेत्र के गोविन्दपुर गाँव मे प्रधान पर मनरेगा मजदूरी को बैंंक से जबरन निकलवाकर हडपने का आरोपित एक वीडिओ शोसल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसे लेकर प्रशासन मे हड़कम्प मच गया। लेकिन जब सच्चाई सामने आई तो सभी आरोप फर्जी साबित हुआ। जो अपने आपको एक मजदूर कहकर सोशल मीडिया पर झूठा बयान दिया था।
सदर कोतवाली थानाक्षेत्र के गोविन्दपुर गांव के प्रधान नरेन्द्र कुमार पासवान और उनके पट्टीदार रघुनाथ प्रसाद के बीच बीते 30 मई को किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। जो काफी देर बाद मारपीट मे बदल गया। दोनो पक्ष के लोगों को चोटें आई। जिसे लेकर दोनो पक्षो ने थाने मे मारपीट की तहरीर दी। पुलिस को दी गयी तहरीर मे रघुनाध ने उसकी मनरेगा की मजदूरी बैंक से हड़पने का आरोप लगाया। उसने कहा कि उससे बैंक से जबरन पैसा निकलवाकर प्रधान ने ले लिया और कहा कि अगर किसी से कहे तो जान से मार दूंगा। मामला गम्भीर देख कुछ लोगों ने इसे सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया। प्रधान नरेन्द्र के अनुसार आरोप लगाने वाले रघुनाथ के परिवार का कोई भी सदस्य मनरेगा मजदूर के रुप मे काम नही किया है। वहीं वर्ष 2017 मे रघुनाथ के नाम से जारी जाबकार्ड निश्क्रियता के चलते निरस्त है। इस सम्बन्ध मे प्रशिक्षु एसडीएम व प्रभारी बीडीओ संजीव उपाध्याय ने कहा कि मामला संज्ञान मे आया है, जो निराधार है।