मनाल फातिमा ने अपने स्कूल, गुरुओ व मां-बाप का नाम रोशन किया

 

शुक्लागंज (हनजला सिद्दीकी)। मोहल्ला मदनी नगर निवासी जमीर अहमद पुत्री मनाल फातिमा डॉ० विरेंद्र स्वरूप पब्लिक स्कूल हाई स्कूल की छात्रा थी जिसने आई. सी. एस. ई. बोर्ड में 82% मार्क्स पाकर अपने स्कूल, गुरुओ व अपने माता पिता का सम्मान बढ़ाया |
मनाल फातिमा ने कॉमर्स मे 95% , हिन्दी में 92% , जियोग्राफी 92% , अर्ट में 82% , मैथ में 72% , इंग्लिश लिटरेचर 70% , इंग्लिश लैंग्वेज 60% व हिस्ट्री 62% स्कूल हाई स्कूल आई सी एस ई बोर्ड प्राप्त किए।आपको बताते चलें कोरोना वृश्चिक महामारी के चलते आई. सी. एस. ई. , सी. बी. एस. ई. ,व यू. पी. बोर्ड परीक्षा रोक दी गई थी लॉकडाउन बढ़ने के कारण परसेंटेज के हिसाब से सभी छात्र व छात्राओं को मार्क्स दिए गए उसके बाद रिजल्ट घोषित किए गए जिसके कारण बच्चों के चेहरे पर मुस्कान की लहर आ गई ।
सहारा टुडे के जिला संवाददाता मोहम्मद इमरान खान ने उनके घर पहुंच कर मनाल फातमा पुत्री जमीर अहमद व उनकी माता समरीन फातमा खास मुलाकात की व बधाई दी ।मनाल फातमा के मां बाप से बात करने पर मालूम हुआ कि मनाल फातमा को बैंक की जॉब करने में ज्यादा इंटरेस्ट है वह चाहती है कि भविष्य में बैंक की जॉब कर लोगों की सेवा करने का मौका मिले । इस अवसर पर मनाल फातिमा के दादा नजीर अहमद , नाना महबूब अली खान व उनके परिवार के सदस्यों ने मनाल फातिमा को बधाई दी |