महराजगंज
मृत्युंजय मिश्रा
महराजगंज:तेज हवा के साथ आज शाम पांच बजे बारिश शुरू हो गई। देखते ही देखते फरेंदा और नौतनवा क्षेत्र में ओले भी पड़ने लगे। इससे जो जहां था वहीं ठहर गया। वहीं, बारिश से मौसम थोड़ा सुहाना जरूर हुआ। लेकिन खेती किसानी के लिहाज से मौसम बुरा रहा। बदले मौसम के रुख को देख किसानों की चिंता बढ़ गई। अभी 30 अप्रैल को ही तेज आंधी के साथ ओला पड़ने से आम की फसल प्रभावित हुई थी। ऐसे में लगातार दूसरी बार मौसम के सितम से पैदावार प्रभावित होने की आशंका सताने लगी है।
मौसम ने मंगलवार की शाम 05 बजे अचानक करवट बदला। देखते ही देखते काले बादल छा गए। अभी लोग संभलते कि सिसवा और नौतनवा क्षेत्र में ओले पड़ने लगे। शाम छह बजे तक मौसम ने पूरे जिले को सहमा के रखा।