मुंबई,टैक्सीचालकों तथा रिक्शाचालकों के लिए मुफ्त नेत्र चिकित्सा शिविर
टैक्सीचालकों तथा रिक्शाचालकों के लिए मुफ्त नेत्र चिकित्सा शिविर
रिपोर्ट-एसपी पाण्डेय
मुंबई : पुलिस कानून की रक्षा करने के साथ-साथ आम आदमी के हितों के प्रति कितना सजग रहती है, इसका एक उदाहरण आज बांद्रा पूर्व के बीकेसी परिसर में देखने को मिला। ट्रैफिक पुलिस विभाग की तरफ से रास्ता सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत टैक्सी चालकों तथा रिक्शा चालकों के लिए मुफ्त नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों वाहन चालकों ने लाभ उठाया । इस अवसर पर प्रभाग समिति अध्यक्ष चंद्रशेखर वायंगणकर ,आयोजक पुलिस निरीक्षक सुनील यादव के अलावा विशेष सहयोगी के रूप में डॉ नम्रता जोशी, भरत परुलेकर ,डॉक्टर विशाखा उपस्थित रहे । चंद्रशेखर वायंगणकर ने कहा कि पुलिस द्वारा आटोरिक्शा चालकों तथा टैक्सी चालकों की आंखों की सुरक्षा को लेकर एक अच्छा शिविर का आयोजन किया गया । उन्होंने कहा वाहन चालकों के लिए आंखों का दुरुस्त रहना बेहद जरूरी होता है।