निष्ठा प्रशिक्षण की पांचवी बैच का शुभारंभ
रिपोर्ट-एसपी पाण्डेय
मुंबई : शिक्षण में प्रभावी गुणात्मक सुधार लाने की दिशा में बृहन्मुंबई महानगरपालि का द्वारा संचालित स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों के लिए चल रहे निष्ठा प्रशिक्षण की पांचवीं बैच का आज शुभारंभ हो गया।प्रादेशिक विद्या प्राधिकरण कि उपसंचालक श्रीम संघमित्रा त्रिभुवन और शिक्षणाधिकारी श्री महेश पालकर के मार्गदर्शन में अब तक निष्ठा प्रशिक्षण की चार बैच में हजारों शिक्षक प्रशिक्षण का लाभ ले चुके हैं। सांताक्रुज पूर्व मनपा शाला सभागृह में प्रशासकीय अधिकारी श्रीमती छाया साल्वे के निर्देशन में आज पांचवी बैच का शुभारंभ हुआ । इस अवसर पर एच पश्चिम के प्रशासकीय अधिकारी श्री विनायक करणे ने शिक्षकों से प्रशिक्षण का उत्साहपूर्वक लाभ लेने की अपील की। शिक्षा निरीक्षक श्री पारधी सर ,श्रीमती अफसाना मैडम ने शिक्षकों को मूल्यसंवर्धन से जुड़ी अनेक बातें बताई। प्रशिक्षण प्रमुख तथा महाराष्ट्र विद्या प्राधिकरण के अधिकारी श्री निंबाजी गीते ने प्रशिक्षण के महत्व की जानकारी दी और अब तक कि सफलता के बारे में सुसंवाद किया। इस अवसर पर तज्ञ व्यक्ति के रूप में लक्ष्मण मल्लाव, नीलेश पिंपले, सुवर्णा मैडम ,भारती कोरडे तथा मानसी माने भी उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन मानसी माने ने किया।