मुंबई,पुराने फेरीवालों के समर्थन में आगे आए चंद्रशेखर वायंगणकर
पुराने फेरीवालों के समर्थन में आगे आए चंद्रशेखर वायंगणकर
रिपोर्ट-एसपी पाण्डेय
मुंबई : बृहन्मुंबई महानगरपालिका द्वारा पात्रता की सूची में रखे गए नए फेरीवालों को जगह देने के लिए फुटपाथों के ऊपर मार्किंग का काम शुरू है। शिवसेना नगरसेवक तथा प्रभाग समिति अध्यक्ष चंद्रशेखर वायंगणकर ने मनपा के पात्रता मानक का विरोध करते हुए कहा कि अनेक पुराने फेरीवाले इस सूची से बाहर कर दिए गए हैं ,जबकि बहुत सारे नए लोगों को पात्रता सूची में डाल दिया गया है । उन्होंने कहा कि पुराने फेरीवालों को हटाकर नए फेरीवालों को सूची में डालना सरासर अन्यायपूर्ण है। दुकानदारों तथा स्थानिक नागरिकों के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने यह बातें कहीं । उन्होंने कहा कि फेरी वालों को दी जाने वाली जगह बहुत छोटी है । इतनी कम जगह में धंधा करना बहुत मुश्किल है। ऐसे में उनकी जगह को बढ़ा कर दिया जाए। पुराने फेरीवालों को जगह न दिए जाने से नए व पुराने फेरी वालों के बीच संघर्ष बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि शिवसेना न्यायपूर्ण तरीके से पुराने फेरीवालों के साथ है।