बोरीवली में तुंगा कप 2020 का भव्य आयोजन संपन्न
रिपोर्ट-एसपी पाण्डेय
मुंबई रोटरी क्लब ऑफ बोरीवली ने आर पी एल यानी रोटरी प्रीमियर लीग – तुंगा कप 2020 का आयोजन वीर सावरकर मैदान में किया. इस डे एंड नाइट क्रिकेट मैच में कुल 6 पुरुष टीमों व 2 महिला टीमों ने बड़े उत्साह से हिस्सा लिया. इस क्रिकेट प्रतियोगिता में पुरूष टीम में प्रेमराज टीम तथा महिला टीम में हिरल वोरा की टीम विजयी रही.क्लब की प्रेसीडेंट मोना ज्ञानी ने बताया कि पिछले कई माह से इस आयोजन की सफलता के लिए रोटरी क्लब के सभी सदस्य मेहनत कर रहे थे. इस आयोजन में चीफ गेस्ट थे प्रख्यात क्रिकेट कोच दिनेश लाड. कन्वेनर थे जितू भाई वोरा, भावेश वोरा तथा अश्विन गाला. क्लब ट्रेनर थे राजुल पाठक तथा आयोजन की सफ़लता में हेमंतभाई आशर का उत्कृष्ट योगदान रहा.।