
मनपा के मुख्य अभियंता अरुण भोईर सेवानिवृत्त
रिपोर्ट-एसपी पाण्डेय
मुंबई : बृहन्मुंबई महानगरपालिका के मुख्य अभियंता अरुण भोईर की सेवानिवृत्ति पर बोरीवली पूर्व में अर्बन ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर में कार्यक्रम आयोजित किया गया था। सभी वक्ताओं ने श्री भोईर के काम की सराहना की। इस अवसर पर चीफ इंजीनियर विवेक मोरे, आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली, श्रीमती सुचिता भोईर, नयन ढोलकिया, नंदकुमार राउल उपस्थित थे। इस अवसर पर बोलते हुए अनिल गलगली ने कहा कि श्री भोईर मुंबई महानगरपालिका के कर्तव्यनिष्ठ तथा ईमानदार अधिकारी रहे। इन्होंने अपने अपेक्षित कर्तव्यों का सही ढंग से पालन किया । यही कारण है कि परमात्मा उन्हें हमेशा सुखी और संपन्न रखेगा। विवेक मोरे ने कहा कि भोईर साहब सबको अपने साथ लेकर चलने वाले लोकप्रिय अधिकारी रहे।