मुंबई,माता की चौकी में पहुंचे शिवसेना सांसद राजन विचारे

माता की चौकी में पहुंचे शिवसेना सांसद राजन विचारे

रिपोर्ट-एसपी पाण्डेय

मुंबई: भायंदर पूर्व के शिवार गार्डन मैं आयोजित माता की चौकी में शिवसेना सांसद राजन विचारे ने पहुंचकर मां का आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि सच्चे मन से मां की उपासना करने से सारे मनोरथ पूर्ण होते हैं। प्रख्यात गायक सुरेश शुक्ला के गाए देवी गीतों ने उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर राजन विचारे के साथ मीरा भायंदर उत्तर भारतीय शिवसेना प्रमुख सुरेश दुबे, उद्योगपति मनु भाई मेहता, विद्याशंकर चतुर्वेदी, मनोज चतुर्वेदी, उदय शंकर मिश्रा ,शिवा सिंह ,मनोज सिंह आदि मान्यवर उपस्थित थे।