मुंबई,मीरारोड पुलिस ने छात्रों को पढ़ाया सुरक्षा और सहयोग का पाठ

मीरारोड पुलिस ने छात्रों को पढ़ाया सुरक्षा और सहयोग का पाठ

रिपोर्ट-एसपी पाण्डेय

मुंबई : स्कॉटलैंड की पुलिस से तुलना की जाने वाली मुंबई पुलिस कानून एवं व्यवस्था के संचालन में हर वर्ग का सहयोग ले रही है । महाराष्ट्र पुलिस द्वारा इन दिनों 2 जनवरी से लेकर 8 जनवरी तक रेजिंग सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। इसी दिशा में मीरा रोड पुलिस स्टेशन की तरफ से आज आयोजित कार्यक्रम में श्री एल आर तिवारी जूनियर कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड साइंस के छात्रों ने भाग लिया। पुलिस ने छात्रों से सतर्क रहने तथा संदिग्ध चीजों या व्यक्तियों के बारे में तत्काल पुलिस को सूचित करने की अपील की। पुलिस ने छात्रों से एक सतर्क नागरिक के रूप में किए जाने वाले तमाम कर्तव्यों की जानकारी दी । साथ ही उन्हें खुद को पुलिस का मित्र समझने की बात कही। इस अवसर पर मीरा रोड पुलिस स्टेशन की वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संदीप कदम, पुलिस निरीक्षक विजय चौहान ,सहायक पुलिस निरीक्षक शिंदे मैडम, हवलदार अशोक बनसोडे आदि उपस्थित थे। कॉलेज की तरफ से विकास तिवारी , प्रवीण पांडे तथा प्रतीक प्रजापति उपस्थित रहे। राहुल एजुकेशन के चेयरमैन श्री लल्लन तिवारी ने अच्छे कार्यक्रम के लिए मीरा रोड पुलिस स्टेशन को धन्यवाद दिया।