Uncategorised
मुंबई,वाचनालयों से बढ़ती है सामाजिक जागरूकता- पूर्व महापौर
वाचनालयों से बढ़ती है सामाजिक जागरूकता- पूर्व महापौर
रिपोर्ट-एसपी पाण्डेय
मुंबई : सामाजिक जागरूकता के लिए वाचनालयों की अहम भूमिका होती है। आम आदमी सुबह उठने के बाद अखबार पढ़ना चाहता है । इसके लिए उसके घर के आस-पास वाचनालय का होना आवश्यक है। यहां वह हर भाषा के अखबारों पर अपनी नजरें दौड़ा सकता है । मुंबई के पूर्व महापौर प्रिंसिपल विश्वनाथ महाडेश्वर ने सांताक्रूज़ पूर्व स्थित ओएनजीसी कॉलोनी के सामने बने वाचनालय की दुरुस्ती के अवसर पर बोलते हुए उपरोक्त बातें कहीं। इस अवसर पर शाखा प्रमुख संतोष गुप्ता, महिला शाखा संगठक अंजली जाधव समेत अनेक शिवसैनिक तथा स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।