मुंबई,शिक्षकोत्सव स्पर्धा में के पूर्व विभाग ने लहराया परचम
शिक्षकोत्सव स्पर्धा में के पूर्व विभाग ने लहराया परचम
रिपोर्ट-एसपी पाण्डेय
मुंबई : बृहन्मुंबई महानगरपालिका शिक्षण विभाग द्वारा परेल के दामोदर सभागृह में आयोजित अंतिम शिक्षकोत्सव स्पर्धा में ,के – पूर्व विभाग की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने वार्ड का नाम रोशन किया है। स्पर्धा में मुंबई के सभी वार्डों की टीमों ने भाग लिया। मुंबई की महापौर श्रीमती किशोरीताई पेडणेकर ने स्पर्धा का उद्घाटन किया। प्रमुख अतिथि के रूप में सांसद अरविंद सावंत, विधायक अजय चौधरी ,उपमहापौर सुहास वाडकर, शिक्षण समिति अध्यक्ष श्रीमती अंजली नाईक, नगरसेविका सिंधुताई मसुकर उपस्थित रहे । विभागीय अधिकारियों में शिक्षणाधिकारी महेश पालकर, उपशिक्षणाधिकारी श्रीमती सुजाता खरे, राजू तड़वी, अधीक्षक अशोक मिश्रा समेत सभी अधिकारी उपस्थित रहे। के पूर्व विभाग की टीम में मुख्याध्यापिका ललिता चव्हाण तथा विद्या गांगुर्डे का नृत्य तथा गायन प्रभावशाली रहा । तन्वी बन्सोडे ने सुंदर निर्देशन किया ।मुख्याध्यापिका रूमाना का अच्छा सहयोग रहा । प्रशासकीय अधिकारी तौहीद शेख ने विजेता टीम को बधाई देते हुए खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि पूरी टीम ने अच्छे तालमेल तथा अच्छे प्रदर्शन के बल पर यह उपलब्धि हासिल की। पीपी सेल की उपशिक्षणाधिकारी श्रीमती आशा मोरे की देखरेख में कार्यक्रम संपन्न हुआ।