सुरेश ठाकुर ने लिखा प्रधानमंत्री को पत्र
रिपोर्ट-एसपी पाण्डेय
मुंबई: सांताक्रुज के पूर्व नगरसेवक तथा नाई समाज के महाराष्ट्र अध्यक्ष सुरेश ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर लोकसभा तथा विधानसभा चुनाव में अति पिछड़ी जातियों के लिए आरक्षण देने की मांग की है। प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में ठाकुर ने कहा है कि लोकसभा तथा विधानसभा चुनाव में एसटी तथा एससी जातियों के लिए सीटे आरक्षित की गई हैं ,परंतु अति पिछड़ी जातियों तथा पिछड़ी जातियों के लिए सीटें आरक्षित नहीं की गई है। ऐसे में लोकसभा तथा विधानसभा चुनाव में अति पिछड़ी जातियों तथा पिछड़ी जातियों की समुचित भागीदारी के लिए सीटें आरक्षित की जाए।