Uncategorised
मुंबई : अतिरिक्त आयुक्त ने किया नालों की सफाई का मुआयना
संवाददाता : एसपी पांडेय
मुंबई: कोरोना वायरस के चलते मुंबई महानगरपालिका साफ सफाई के कामों पर ज्यादा ध्यान दे रही है । आज बांद्रा परिसर में पश्चिमी उपनगर की साफ सफाई के काम का मुआयना शुरू किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त आयुक्त पी. वेलू रासू, सुधार समिती अध्यक्ष सदा परब, प्रभाग समिती अध्यक्ष चंद्रशेखर वायंगणकर, अभियंते संजय दराडे तथा संजय जाधव उपस्थित थे। साफ-सफाई को लेकर के उपस्थित लोगों ने आवश्यक निर्देश भी दिया।