मुंबई(एसपी पांडेय)। महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे ने कोरोनावायरस के संक्रमण के चलते अपनी जान गवाने वाले एच पूर्व विभाग के कर्मठ सहायक मनपा आयुक्त अशोक खैरनार के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। इस अवसर पर महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री एडवोकेट अनिल परब तथा मुंबई के पूर्व महापौर प्रिंसिपल विश्वनाथ महाडेश्वर विशेष रूप से उपस्थित रहे। प्राप्त जानकारी के अनुसार आदित्य ठाकरे ने बुधवार को मुलुंड स्थित खैरनार के आवास पर जाकर उनके परिवार को सांत्वना दी, तथा भरोसा दिलाया कि महाराष्ट्र सरकार तथा मुंबई महानगरपालिका उनके साथ है।