मुंबई(एसपी पांडेय)। मिरा भाईदर महानगर पालिका प्रभाग क्रमांक 21 के सभापति, नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे, नगरसेवक अनिल रावजीभाई वीरानी,नगरसेविका सीमा कमलेश शाह , नगरसेविका वँदना संजय भावसार द्वारा शांतीनगर सेक्टर नं.-9 मे ड्रैनेज लाइन जाम होने के कारण एरिया के ग्राउंड फ्लोर के फ्लैट वालों को काफी परेशानी हो रही थी । जिसे देखते हुए तत्काल मनपा कर्मचारियों को जेडिंग मशीन के साथ बुलाकर साफ सफाई करवाया गया। यहां के लोगों ने राहत की सांस ली है।