संवाददाता : एसपी पांडेय
मुंबई: सह आयुक्त (शिक्षण) आशुतोष सलिल के आदेशानुसार 30 अप्रैल को , के/पूर्व विभाग में बृहन्मुंबई महानगरपालिका शिक्षण विभाग द्वारा संचालित सीबीएसई पूनम नगर स्कूल, जोगेश्वरी में ऑनलाइन प्रवेश हेतु लाटरी निकालकर 304 प्रवेश सुनिश्चित किया गया। लाकडाउन के चलते आर के मार्ग मनपा शाला सभागृह में लाटरी निकाली गई । 304 सीटों के लिए 2154 आवेदन आये थे। लॉक डाउन के कारण आवेदकों को प्रत्यक्ष रूप से न बुलाकर झूम मीटिंग वीडियो कांन्फ्रेंस द्वारा उन्हें जोडा गया था। शिक्षणाधिकारी महेश पालकर तथा उपशिक्षणाधिकारी सुजाता खरे व संगीता तेरे के मार्गदर्शन में लॉटरी निकालते समय सोशल डिस्टेंस का पूरी तरह से पालन किया गया। लॉक डाउन के कारण बहुत कम अधिकारियों तथा अभिभावकों को बुलाया गया। अधीक्षक अशोक मिश्रा विशेष रूप से उपस्थित थे। पूरा कार्य प्रशासकीय अधिकारी निसार खान तथा प्रशासकीय अधिकारी तौहीद शेख की देखरेख में संपन्न हुआ। मुंबई के बच्चों की गुणवत्ता बढ़ाने की दिशा में मुंबई महानगरपालिका शिक्षण विभाग द्वारा सीबीएसई पूनम नगर स्कूल जोगेश्वरी को अगले सत्र में शुरू करना है। 304 बच्चों का चयन पहली कक्षा से छठी कक्षा तक के प्रवेश हेतु किया गया है। चयन किए गए बच्चों का प्रवेश लाकडाउन के पूरी तरह से खत्म होने के बाद किया जायेगा।