मुंबई:(एसपी पांडेय) । कोरोना महामारी के बढते प्रकोप तथा लाकडाउन के दौरान बीमारियों के इलाज के लिए डाक्टरों की कमी को मद्देनजर रखते हुए शिवसेना की ओर से प्रभाग क्रमांक – 3, सरस्वती नगर, नवघर रोड भायंदर पूर्व में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच तथा दवा वितरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के आयोजक शिवसेना के स्थानीय विभाग प्रमुख संतोष मारूति धामणकर तथा सह आयोजिका सोनल संतोष धामणकर थे। शिविर में प्रियांशी हास्पिटल एंड मेटरनिटी होम, साईबाबा नगर, मीरारोड पूर्व के संचालक डा अनुज गर्ग तथा नंदकुमार गोवेकर द्वारा लोगों की सर्दी, खांसी, बुखार आदि बीमारियों की जांच कर मुफ्त औषधियां प्रदान की गई। चिकित्सा शिविर में शिवसेना के उप शहर प्रमुख आरजी सावंत, उप विभाग प्रमुख मनमोहन बी. सराफ, रमेश आंबेकर, विनोद भावे, दिनेश भाई सोलंकी, बालकृष्ण गोवेकर, दीपक सुर्वे आदि की प्रमुख उपस्थिति एवं सहयोग रहा। शिविर का लाभ सैकड़ों लोगों ने लिया। बता दें कि लोगों की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को मद्देनजर रखते हुए इन दिनों समूचे मीरा-भायंदर शहर में महाराष्ट्र चेंबर ऑफ हाऊसिंग इंडस्ट्रीज, भारतीय जैन संगठना के संयुक्त तत्वावधान में डाक्टर आपके द्वार मुहिम के तहत स्वास्थ्य जांच तथा औषधि वितरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।