संवाददाता : एसपी पांडेय
मुंबई: लॉक डाउन के बावजूद चोरों के हौसले पस्त नहीं हुए हैं इसका एक ताजा उदाहरण मंगलवार को मीरा रोड पूर्व स्थित श्री एल आर तिवारी इंजीनियरिंग कॉलेज के गेट पर देखने को मिला, जब एक स्कूटी पर सवार दो बदमाशों ने सुरक्षा रक्षक टी एन सिंह की मोबाइल छीनकर भागने का प्रयास किया। बहादुर सुरक्षा रक्षक टी एन सिंह ने हिम्मत दिखाते हुए उनका पीछा किया और अंततः उन्हें पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। राहुल एजुकेशन के चेयरमैन पंडित लल्लन तिवारी ने लॉक डाउन के बाद बहादुर सुरक्षा रक्षक टी एन सिंह को सम्मानित करने का ऐलान किया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरक्षा रक्षक टी. एन. सिंह मंगलवार की सुबह 8 बजे मीरा रोड पूर्व स्थित एल. आर. इंजीनियरिंग कॉलेज के गेट के पास खड़े थे , तभी दो अज्ञात मोटरसायकिल सवार उनके हाथ से मोबाइल छीनकर भागे। टी. एन. सिंह ने मोबाइल छीनकर भागनेवालों का पीछा किया तथा रामदेव पार्क में जाकर पकड़ा और मीरा रोड पुलिस के हवाले कर दिया। दोनों आरोपियों का नाम 1) अमन सिंह, 2) रोहित भट्ट बताए जा रहे हैं। मीरा रोड पुलिस ने आरोपियों के पास से 6 अन्य चोरी के मोबाइल भी बरामद किया है। उक्त मामले की एफ. आई. आर. दर्ज हो गई है।