मुंबई : वक्फ बोर्ड के लिए पूर्णकालिक सीईओ नियुक्त करे महाराष्ट्र सरकार – खालिद बाबू कुरैशी

मुंबई (एसपी पांडेय) । भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के महाराष्ट्र उपाध्यक्ष तथा वक्फ बोर्ड के सम्मानित सदस्य एड खालिद बाबू कुरैशी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्रीं उद्धव ठाकरे तथा एनसीपी नेता नबाब मलिक से महाराष्ट्र वक्फ बोर्ड के लिए पूर्णकालिक सीईओ नियुक्त करने की मांग की है ।शनिवार को महाराष्ट्र वक्फ एक्टीविस्ट की ऑनलाइन मीटिंग में वक्फ बोर्ड की संपत्तियों को अवैध कब्जो से मुक्त कराने पर परिचर्चा की गई । एड कुरैशी के अनुसार वक्फ बोर्ड के लिए पूर्णकालिक सीईओ की नितांत आवश्यकता है । महाराष्ट्र सरकार किसी सचिव को अतिरिक्त कार्यभार दे देती है । इससे कामकाज ठीक से नहीं हो पाता है । पूर्णकालिक सीईओ की नियुक्ति से वक्फ बोर्ड की संपत्तियों को सुरक्षित रखने तथा कामकाज में आसानी होगी । उन्होंने कहा कि वे इस मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री मुख्तार नकवी, शाहनवाज हुसैन, सांसद पूनम महाजन, महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री तथा विधायक एड आशीष शेलार से मुलाकात करेंगे।