संवाददाता : एसपी पांडेय
मुंबई: बृहन्मुंबई महानगरपालिका शिक्षण विभाग में कार्यरत शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को 2 दिन स्कूल में हाजिर होने के आदेश को अव्यवहारिक बताते हुए इस आदेश को रद्द करने की मांग की है। शिक्षक यूनियन शिक्षक सेना तथा शिक्षक सभा ने महाराष्ट्र की शिक्षामंत्री वर्षाताई गायकवाड, आरोग्य मंत्री राजेश टोपे, महानगर पालिका आयुक्त इकबाल सिंह चहल, सह आयुक्त( शिक्षण) आशुतोष सलिल तथा शिक्षणाधिकारी महेश पालकर को पत्र लिखकर सौ प्रतिशत शिक्षकों की उपस्थिति का विरोध करते हुए इसे रद्द करने की मांग की है।