संवाददाता : एसपी पांडेय
मुंबई: मनपा शिक्षकों की प्रमुख यूनियन शिक्षक सेना ने मनपा आयुक्त प्रवीण परदेशी को पत्र लिखकर मनपा कर्मचारियों की शत प्रतिशत उपस्थिति वाले परिपत्रक को वापस लेने की मांग की है। शिक्षक सेना के अध्यक्ष के पी नाईक द्वारा लिखे पत्र में कहा गया है कि लॉक डाउन के कारण अनेक शिक्षक गांव में फंसे हुए हैं । लोकल ट्रेनें नहीं चल रही हैं। हॉटस्पॉट के चलते अनेक शिक्षक अपने इमारतों में कैद हैं ,ऐसे में साधनों के अभाव में शत प्रतिशत उपस्थिति संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के सभी जिलों की सीमाओं को सील किया गया है। एक जिले का व्यक्ति दूसरे जिले में नहीं जा सकता, ऐसे में मुंबई के बाहरी जिलों से लोगों का यहां आना संभव नहीं है। मनपा सभागृह नेता श्रीमती विशाखा राऊत तथा विरोधी पक्ष नेता रवि राजा पहले ही इसका विरोध कर चुके हैं। के पी नाईक ने कहा है कि शिक्षकों की 2 मई से 14 जून तक छुट्टियां घोषित की जा चुकी हैं , ऐसे में उनको कोरोना ड्यूटी से मुक्त किया जाना चाहिए।