मुंबई : शिवसेना ने की हाऊस टैक्स तथा पानी का बिल माफ करने की मांग
संवाददाता : एसपी पांडेय
मुंबई। शिवसेना प्रवक्ता शैलेश पांडेय एवं शिवसेना नागसेविका स्नेहा शैलेश पांडेय ने मिराभाईन्दर महानगरपालिका के आयुक्त श्री चन्द्रकांत डांगे से व्यक्तिगत मिलकर मिराभाईन्दर क्षेत्र के नागरिको का हाउस टैक्स एवं पानी का बिल एक वर्ष का माफ करने हेतु निवेदन दिया।
नगरसेविका स्नेहा पांडेय ने कहा कि मिराभाईन्दर मे ज्यादातर मध्यमवर्गीय परिवार एवं निम्न मध्यमवर्गीय एवं जुग्गी झोपड़पट्टी मे गरीब नागरिक रहते है, जिनकी कोरोना के इस संकट मे आर्थिक स्थिति कमजोर हो चुकी है,अत: उनकी समस्याओ के समाधान हेतु ,उन्हे राहत मिले इसलिये एक साल का हाउस टैक्स(घरपट्टी ) एवं पानी का बिल पूर्ण रुप से माफ किया जाय।
शिवसेना प्रवक्ता शैलेश पांडेय ने कहा कि हमारा उदेश्य है कि हमारे विधायक श्री प्रताप सरनाईक जी के मार्गदर्शन मे
हम मिराभाईन्दर के नागरिको को कोरोना संकट मे आर्थिक दृष्टी से राहत दे सके,क्योकी पिछ्ल्रे 2 महीने से काम -धंधा बन्द होने से सभी बेहद परेशान है।हम इस संकट एवं विपत्ति के घड़ी मे जनता के हर दुख,सुख के साथ खडे है।
पान्डे कि इस निवेदन एवं विंनती पर मिराभाईन्दर के आयुक्त चन्द्रकांत डांगे जी ने आश्वासन दिया है कि इसपर जल्द से जल्द ही सकारात्मक निर्णय लिया जायेगा।