मुंबई : 3.5 करोड़ लंबित न्यायालयीन मामलों को निपटाने की दिशा में सांसद गोपाल शेट्टी ने लिखा प्रधानमंत्री को सुझाव पत्र

संवाददाता : एसपी पांडेय

मुंबई: बोरीवली के भाजपा सांसद गोपाल शेट्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक सुझाव पत्र लिखकर देश में लंबित पडे 3.5 करोड़ मामलों को निपटाने की दिशा में पहल करने का निवेदन किया है।प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में गोपाल शैट्टी ने उनसे मन की बात में लोगों से वैश्विक आपदा का हवाला देते हुए आपसी सहमति से लंबित मामलों को निपटाने की अपील करने का अनुरोध किया है। गोपाल शेट्टी का कहना है कि 87 प्रतिशत मामले लोअर कोर्ट में, 24 उच्च न्यायालयों में तथा 0.2 प्रतिशत मामले सर्वोच्च न्यायालय में लंबित है। उन्होंने कहा कि लंबित मामलों को निपटाने के लिए सेवानिवृत्त न्यायाधीशों की भी मदद लेनी चाहिए।इनकी मदद से लंबित मामलों को अदालतों के बाहर निपटाने के प्रयास किए जाने चाहिए।गोपाल शेट्टी ने न्यायालयों मे चल रहे भेदभाव पर भी गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि पैसे तथा मंहगे वकीलों के बल पर अमीर व्यक्ति ना सिर्फ आसानी से छूट रहे हैं अपितु वे आमलोगों के बीच कानून की विषमता का संदेश दे रहे हैं।हाल में सेवानिवृत्त न्यायाधीश दीपक गुप्ता द्वारा कही बातों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि अमीर व्यक्ति पैसे के बल पर तुरंत उच्च न्यायालय जाकर अपनी जमानत करा लेता है जबकि गरीब व्यक्ति पैसे की तंगी के चलते जेल में पडा रहता है।