मुम्बई,अंटाप हिल में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न

अंटाप हिल में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न

रिपोर्ट-एसपी पाण्डेय

मुंबई : गुरुतेग बहादुर नगर पश्चिम स्थित न्यू सायन मनपा माध्यमिक स्कूल की दो दिवसीय वार्षिक खेल -कूद प्रतियोगिता अंटाप हिल के सी.जी.एस.काँलोनी के मैदान में संपन्न हुई। प्रतियोगिता में स्कूल की मुख्याध्यापिका श्रीमती स्नेहल कासुर्डे,वरिष्ठ शिक्षक अर्जुन लोंढ़े,विलास घेरडे, श्रीमती शोभा जगताप, रामचंद्र ढोबले, राकेश पाठक, श्रीमती लक्ष्मी बिडलान,श्रीमती मीना विश्वे,श्रीमती कुलवंत काकर,श्रीमती नीता रेचवाडे,श्रीमती माधुरी मिश्रा,श्रीमती पवन पटेल,श्रीमती मंजू गुप्ता,श्रीमती सरिता नरवरे,श्रीमती दीपाली चांगण,श्रीमती मृणालिनी रणदिवे,श्रीमती मोहिनी चौरसिया, श्रीमती श्यामा उपाध्याय,श्रीमती प्रतिमा यादव,श्रीकांत यादव,राजेश रहांगडाले,मोतीराम बागुल,संतोष पटेल,शंकर भोसले,श्रीमती श्रुति राणे,महेंद्र धुर्वे ,नरेंद्र भगत सहित सभी शिक्षक तथा विद्यार्थी उपस्थित थे।इस अवसर पर रिले रेस,दौड़,गोला फेंक,बटाटा रेस,तीन पैर दौड़,रस्सी कूद, लंबी कूद,ऊंची कूद,चम्मच नींबू दौड़,खो-खो,कबड्डी,क्रिकेट सहित विभिन्न खेल प्रतियोगिता हुई।उत्साही छात्रों ने विजेताओं का अभिनंदन तालियों से किया।मुख्याध्यापिका तथा सभी शिक्षकों ने सभी प्रतियोगिता में शामिल सभी खिलाड़ियों और विजेताओं का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने हेतु सभी का अभिनंदन किया।