मुम्बई,आंदोलनों में बच्चों का उपयोग दुर्भाग्यपूर्ण – डॉ योगेश दुबे
आंदोलनों में बच्चों का उपयोग दुर्भाग्यपूर्ण – डॉ योगेश दुबे
रिपोर्ट-एसपी पाण्डेय
मुंबई: पिछले कुछ अरसे से आंदोलनों तथा विरोध प्रदर्शनों में जिस तरह से बच्चों को भी शामिल किया जा रहा है ,वह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है । बच्चों को देश की आंखें कहा जाता है , तथा शिक्षा को इन आंखों की रोशनी कहा जाता है। ऐसे में बच्चों को आंदोलनों तथा विरोध प्रदर्शनों में शामिल करनेवाले लोग राष्ट्र के भविष्य कहे जाने वाले बच्चों के मन में गलत चीजों का प्रत्यारोपण करते हैं। राष्ट्रीय युवा पुरस्कार से सम्मानित डॉ योगेश दुबे ने उपरोक्त बातें कहीं । उन्होंने कहा कि दिल्ली के शाहीन बाग में विरोध प्रदर्शन के दौरान बच्चों द्वारा प्रधानमंत्री के खिलाफ जिस तरह बातें कहलवाई जा रही हैं ,वह दुर्भाग्यपूर्ण है । देश के हर बच्चों के मन में अपने देश के प्रधानमंत्री के प्रति सम्मान की भावना होनी चाहिए। उन्होंने ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की ,जो आंदोलनों और विरोध प्रदर्शनों में बच्चों का उपयोग करते हैं।