मुम्बई,आनंददाई वातावरण में”निष्ठा” प्रशिक्षण ले रहे हैं मनपा शिक्षक

आनंददाई वातावरण में”निष्ठा” प्रशिक्षण ले रहे हैं मनपा शिक्षक

रिपोर्ट-एसपी पाण्डेय

मुंबई :बदलते हुए शिक्षण पद्धति को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों का गुणवत्ता व विकास कौशल बढ़ाने के उद्देश्य से महानगर पालिका शिक्षण विभाग द्वारा सभी भाषाई विद्यालयों के शिक्षकों के लिए पूरे मुंबई भर में अलग अलग केंद्रों पर प्रशिक्षण वर्ग चलाया जा रहा है।पूरे मुंबई के सभी शिक्षकों को ५-५ दिनों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।उक्त प्रशिक्षण के अन्तर्गत दादर साधन केन्द्र,गोखले रोड मनपा शाला में प्रशिक्षण का आयोजन पिछले २० दिनों से गट अनुसार चल रहा है।प्रत्येक वर्ग में लगभग १५० शिक्षक प्रशिक्षणार्थियों को बड़े ही आनंद के वातावरण में प्रशिक्षित किया जा रहा है।महाराष्ट्र राज्य शैक्षणिक संशोधन व प्रशिक्षण परिषद पुणे के द्वारा विभिन्न प्राविन्न प्राप्त मार्गदर्शन शिक्षकों द्वारा प्रशिक्षित किया जा रहा है।उक्त प्रशिक्षण वर्ग में राज्य विद्या प्राधिकरण के समन्यवक श्री प्रवीण पाटिल,तज्ञ शिक्षक राजेन्द्र जाने,विष्णु केदारे,साक्षी सागले,शीला शिंदे,यज्ञेश पाटिल व गीते सर बड़े ही सौजन्य पूर्ण तरीके से प्रशिक्षणार्थी शिक्षकों को प्रशिक्षित कर रहे है। “निष्ठा” प्रशिक्षण ,मानव संसाधन मंत्रालय ,न्यू दिल्ली व राष्ट्रीय शैक्षणिक संशोधन प्रशिक्षण परिषद के निर्देशानुसार सम्पूर्ण भारत में चलाया जा रहा है।उक्त प्रशिक्षण में सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व कक्षा अध्यापकों को बारी बारी से प्रशिक्षित क्या जाना है।
दादर केन्द्र पर मनपा जी/नॉर्थ की प्रशासकीय अधिकारी श्रीमती डुंबरे,जी/साउथ की प्रशासकीय अधिकारी श्रीमती सीमा चतुर्वेदी ,शिक्षा निरीक्षक श्रीमती राजकुमारी गिरी व श्रीमती कंचन गोसावी ने केंद्र पर उपस्थित होकर प्रशिक्षणार्थी शिक्षकों को प्रोत्साहित किया।