मुम्बई,उत्तर भारतीय गणमान्य लोगों ने किया पंडित लल्लन तिवारी का अभिनंदन
उत्तर भारतीय गणमान्य लोगों ने किया पंडित लल्लन तिवारी का अभिनंदन
रिपोर्ट-एसपी पाण्डेय
मुंबई : भायंदर के प्रख्यात समाजसेवी तथा राहुल ग्रुप ऑफ स्कूल्स एंड कॉलेजेस के चेयरमैन पंडित लल्लन तिवारी का नववर्ष के अवसर पर भायंदर के गणमान्य उत्तर भारतीयों द्वारा अभिनंदन किया गया। सामाजिक, शैक्षणिक, धार्मिक क्षेत्रों में पंडित लल्लन तिवारी द्वारा किए गए रचनात्मक तथा सराहनीय कार्यों को देखते हुए उनका अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए युवा कांग्रेसी नेता एडवोकेट राजकुमार मिश्रा ने कहा- बाबूजी उत्तर भारतीयों की आन, बान और शान के प्रतीक हैं। समाजसेवी पुरुषोत्तम पांडे ने पंडित लल्लन तिवारी को उत्तर भारतीय समाज का प्रकाशस्तंभ बताया। एडवोकेट आर जे मिश्रा ने कहा उत्तर भारतीय संस्कृति से जुड़े तमाम त्योहारों और रीति रिवाज को बनाए रखने में पंडित लल्लन तिवारी का अहम योगदान है। प्रोफेसर विजय नाथ मिश्रा ने पंडित लल्लन तिवारी को उत्तर भारतीय समाज का पथ प्रदर्शक तो अवधेश मिश्रा ने उन्हें खुले दिल और खुले विचार वाला महापुरुष बताया। प्रोफेसर उपेंद्र पांडे तथा एडवोकेट एचआर शर्मा ने इस अवसर पर गीतों के माध्यम से अपनी बातें रखी। इस अवसर पर अभयराज चौबे, प्रोफेसर सरस पांडे, राकेश मणि शास्त्री ,शिव बहादुर सिंह, प्रभाकर मिश्रा, त्रिभुवन पाठक ,त्रिभुवन दुबे अनिल पांडे ,दिनेश दुबे ,महेश पाठक, शिव पांडे समेत अनेक गणमान्य उत्तर भारतीय उपस्थित थे।